सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस से पिटे विंध्याचल के पंडे, लोगों ने कहा बहुत अच्छा

बीते रविवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर मंदिर के पंडो और पुलिस में जमकर हाथापाई हुई। मारपीट की एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें दो पंडों को कुछ पुलिस वाले मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर जमकर मारते हुए देखे जा सकते हैं।   मिर्जापुर के विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में पुलिस जिस तरह से तीर्थपुरोहित को पीट रही है अत्यंत निंदनीय कृत्य है।पुरोहित के साथ इस तरीके का अमानवीय व्यवहार भावनाओं को आहत करता है। @dgpup से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए @myogiadityanath pic.twitter.com/LGQxEbvr4x — अभय कान्त मिश्र (@NTGLAWFIRM) June 20, 2021 पुलिस और पन्डो के बीच हुई मार पीट पर पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है कि शनिवार व रविवार को कोविड के चलते मंदिर को बंद रखने का आदेश है। लेकिन पंडो द्वारा कुछ दर्शनार्थियों को मंदिर में ले जाया जा रहा था। जिसको ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोका‌ गया तो पुलिस से मारपीट की गई। वायरल हुए वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रक्रिया दी। जहां कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त की, वहीं कुछ लो...