सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार की बेटी ज्योति कुमारी आत्मनिर्भर फिल्म में करेंगी अभिनय

बिहार की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी अब फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी। ज्योति कुमारी तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने लॉकडाउन के समय 1200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से ही तय किया और अपने पिता को घर लाया था। लॉकडाउन में ज्योति ने अपने पिता को गुड़गांव से बिहार तक साइकिल से लेकर आई थी। ज्योति ने कुल 7 दिन में 1200 किलोमीटर का सफ़र तय किया था। ज्योति की फिल्म को विमेकाफिलम नामक कंपनी बनाएगी। फिल्म का  नाम ' आत्मनिर्भर' होगा। जिसमें लोकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों को हुई मुश्किलों का और ज्योति कुमारी की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में ज्योति कुमारी का पात्र ज्योति खुद अभिनय करेंगी। फिल्म में ज्योति के पिता का किरदार संजय मिश्रा निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त माह में शुरू होगी। फ़िल्म को लेकर ज्योति काफ़ी उत्सुक है। आपको बता दे की ज्योति कुमारी की इस बहादुरी का अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रप ने भी किया था।

कंगना रनौत ने कहा बॉलीवुड है सुशांत की मौत का जिम्मेदार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। महाराष्ट्र पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे फांसी लगा कर आत्महत्या करारा दिया और आगे की जांच चल रही है। वहीं सुशांत सिंह के पिताजी ने सीबीआई जांच की मांग है। उनका कहना है की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, ये जरूर कोई साजिश है और उनके बेटे की हत्या कि गई है। जहां सुशांत के फैन्स के बीच मायूसी छाई है। तो वहीं कंगना रनौत ने भी सुशांत की मौत को भी कहा कि इस पर गौर करने की जरूरत है। कंगना का कहना है कि कुछ लोग इस चीज में माहिर होते हैं और एक नरेटिव चला रहे है कि कुछ लोग जिनका दिमाग कमजोर होता है और डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लेते है। लेकिन कैसे एक बंदा जिसने स्टैनफोर्ड से स्कॉलरशिप पाई और इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर हो वो इतना कमजोर कैसे हो सकता है। कंगना का कहना है कि सुशांत अपने पिछले इंटरव्यू और पोस्ट्स में लोग से जाहिर कर रहे है कि उनका फ़िल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। उनको इंडस्ट्री से निकल जाने का डर था। उनका यहां कोई अपनाने को तैयार नहीं है। लोग यहां उनको बाहरी मानते है। कंगना का कहना है कि पिछले 6-7 सालों को देखे तो...

ऐश्वर्या को उठाकर शुरू किया कैरियर और बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार

अगर आप बहुत ही बारीक नजर रखते हों या बेहरतीन यादाश्त तो आप में किसी को शायद 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का डांस परफॉर्मेंस याद हो। ऐश्वर्या राय की प्रस्तुति थी और बैंकग्राउंड में थे बहुत सारे डांसर्स। उनमें से एक डांसर को ऐश्वर्या राय को उठाना था। वो दुबला पतला शर्मिला सा नौजवान था सुशांत सिंह राजपूत। वही सुशांत सिंह राजपूत जो आगे चलकर टीवी का सुपरस्टार बना और हिंदी फिल्मों का हीरो। अब पुलिस ने उनके आत्महत्या करने की बात कही है...दुर्भाग्यवश उन कलाकारों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ा गया है जो युवा थे, होनहार थे, संघर्ष के बावजूद कामयाब भी थे। लेकिन जिन्होंने बहुत पहले अलविदा कह दिया। सुशांत टीवी से सफलतापूर्वक फ़िल्मों में क़दम रखने वाले चंद एक्टर्स में शुमार थे। 1986 में पटना में जन्मे सुशांत वैसे कहने को तो दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मकैनिकिल इंजीनियरिंग कर रहे थे लेकिन उनका दिल डांस से होते हुए एक्टिंग में जा टिका था। कोई 10-11 साल पहले की बात है जब सुशांत सिंह राजपूत को लोगों ने पहली बार छोटे पर्दे पर देखा। 'किस देश में है मेरा दिल' नाम का एक सीरियल था। और ...

अंजना ओम कश्यप हुई 45 की, लेकिन बॉलीवुड की अदाकारा से कम नहीं

आज तक की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप का आज यानी 12 जून को जन्मदिन है। अंजना आज 45 वर्ष की हो गई लेकिन आज भी वो किसी बॉलीवुड अदाकारा से काम नहीं है। अपनी फिटनेस और बॉडी लैंग्वेज से आज भी अच्छे अच्छे उनके सामने नहीं टिक पाते है। आपको बता दे की अंजना ओम कश्यप की एक 19 साल की लड़की भी है। अंजना ओम कश्यप के जन्मदिन पर लाए है हम कुछ खास उनकी तस्वीरें। अंजना ओम कश्यप अपनी बेटी के साथ अंजना कश्यप की माॅं के साथ तस्वीर

पति और पत्नी में हुआ मोदी की वजह से जमकर झगड़ा

जबसे देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी तबसे मोदी सरकार समय समय पर कुछ बड़े कदम उठाए गए है। भारत में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगाए गया। उसी क्रम में प्रधानमंत्री ने लोकल को वोकल बनाने की भी बात कहीं।  उसी परिप्रेक्ष्य में भोजपुरी गायिका खुशबू का एक गाना काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वो अपने पति से लोकल को वोकल करने के लिए जिद्द कर रही है। जैसे फेयर लवली नहीं विक्को लेकर आना, लक्स नहीं संतूर लेकर आना और विदेशी ब्रांड घर में लाने का नहीं। यहां नीचे देखिए वो गाना