सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देशी समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस से पिटे विंध्याचल के पंडे, लोगों ने कहा बहुत अच्छा

बीते रविवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर के बाहर मंदिर के पंडो और पुलिस में जमकर हाथापाई हुई। मारपीट की एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें दो पंडों को कुछ पुलिस वाले मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर जमकर मारते हुए देखे जा सकते हैं।   मिर्जापुर के विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में पुलिस जिस तरह से तीर्थपुरोहित को पीट रही है अत्यंत निंदनीय कृत्य है।पुरोहित के साथ इस तरीके का अमानवीय व्यवहार भावनाओं को आहत करता है। @dgpup से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए @myogiadityanath pic.twitter.com/LGQxEbvr4x — अभय कान्त मिश्र (@NTGLAWFIRM) June 20, 2021 पुलिस और पन्डो के बीच हुई मार पीट पर पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है कि शनिवार व रविवार को कोविड के चलते मंदिर को बंद रखने का आदेश है। लेकिन पंडो द्वारा कुछ दर्शनार्थियों को मंदिर में ले जाया जा रहा था। जिसको ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोका‌ गया तो पुलिस से मारपीट की गई। वायरल हुए वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रक्रिया दी। जहां कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा की गई पिटाई पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त की, वहीं कुछ लो...

आखिर क्या है मोदी जी का नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से नेशन हेल्थ मिशन की घोषणा करते हुए कहा कि "ये देश एक नए दौर का साक्षी बनने वाला है और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन स्वास्थ के क्षेत्र में एक क्रान्ति लकें आएगा"। इसकी तैयारी काफी पहले से ही चल रही थी। इसका बजट लगभग 144 करोड़ रुपये है। स्वास्थ राज्यमन्त्री अश्विनी चौबे ने बताया कि " आपके स्वास्थ संबंधी सारी जानकारी एक id के रूप में तैयार किया जाएगा। हमारी सरकार की ये प्राथमिकता है की स्वास्थ की सुविधा देश के हर व्यक्ति तक पहुंचें। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत  अपको एक 14 अंकों का कार्ड दिया जाएगा जिसका नम्बर सबके के लिए अलग अलग होगा। इस कार्ड में आपकी स्वास्थ संबंधी सारी जानकारी जानकारी मौजूद होगी। जैसे अपने आज तक कहाँ-कहाँ  और किस-किस डॉक्टर से इलाज कराया और क्या-क्या दवाईयां दी गई कौन-कौन से जाँच हुए किस प्रकार की सर्जरी हुई हैं। ऐसी अनेक प्रकार की आपके स्वस्थ से संबंधित जानकारी का संकलन होगा। जिससे जब आप किसी डॉक्टर के पास जाएंगे तो इस कार्ड के माध्यम से आपका इलाज कम समय के साथ कम खर्च में अच्छी स्वस्थ सुविधा मिलेगी। ऐसा...

भारत में घुसने की चीन की नई रणनीति

गलवान घाटी की घटना  जिसमें हमारे बिहार रेजीमेंट के 20 जवान शहीद हुए थे। उसके बाद भारत सरकार ने 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके बाद भारत का एक औद्योगिक अंग CAIT(confederation of all inda traders) ने हमारे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रद्योगिकी मंत्री जय शंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा की हमारी सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हमे चीनी मोबाइल कंपनियों की भी जाँच करनी चाहिए। जब ऐसा हुआ तो चीनी कंपनियों को डर लगने लगा कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो हमने जो भारत मे निवेश किया है उसमें काफी नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से उन्होंने अपनी अपने निवेश को रोक दिया था। ये बात इन्हीं चीनी कंपनियों के भारतीय निदेशकों ने कहा है।   इसी मौके का फायदा उठाकर साउथ कोरिया की दो कंपनी LG और SAMSUNG ने कहा की हम अपने उत्पादन को कम से कम 10 गुना और दीवाली तक 15 गुना करने वाले हैं। इस प्रकार गैर चीनी कम्पनियाॅं भारत के मार्केट में अपना प्रभाव बनाने की कोशिश में जुट रही हैं।  भारत के बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनीयो का लगभग 80% प्रभाव है और उन्होंने आगे के लिए बह...

वाराणसी:-भाजपा नेता और पुलिस के बीच हाथापाई के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

वाराणसी में शुक्रवार को भाजपा नेता और पुलिस के बीच हाथापाई के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं। इस मामले में रविवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सीओ भेलूपुर प्रीति त्रिपाठी पुलिस ऑफिस से संबद्ध, लंका इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी, दरोगा सुनील गौड़ और राजू व दो सिपाही निलंबित किए गए है। कार्यालय से आदेश एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने वीडियो क्लिप देखी  और उसमें अपहरण, लूट और हत्या के प्रयास की पुष्टि नहीं हुई। दरोगा की तहरीर में भी कुछ भ्रमात्मक बातें है, जैसे कि रात 10 बजे दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। इसलिए हत्या का प्रयास, लूट और अपहरण की धारा हटा ली गई हैं। किसी के भी प्रति हम गलत तरीके से कार्रवाई के लिए इजाजत नहीं दे सकते हैं, जो सही है, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

बिहार की बेटी ज्योति कुमारी आत्मनिर्भर फिल्म में करेंगी अभिनय

बिहार की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी अब फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी। ज्योति कुमारी तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने लॉकडाउन के समय 1200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से ही तय किया और अपने पिता को घर लाया था। लॉकडाउन में ज्योति ने अपने पिता को गुड़गांव से बिहार तक साइकिल से लेकर आई थी। ज्योति ने कुल 7 दिन में 1200 किलोमीटर का सफ़र तय किया था। ज्योति की फिल्म को विमेकाफिलम नामक कंपनी बनाएगी। फिल्म का  नाम ' आत्मनिर्भर' होगा। जिसमें लोकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों को हुई मुश्किलों का और ज्योति कुमारी की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में ज्योति कुमारी का पात्र ज्योति खुद अभिनय करेंगी। फिल्म में ज्योति के पिता का किरदार संजय मिश्रा निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त माह में शुरू होगी। फ़िल्म को लेकर ज्योति काफ़ी उत्सुक है। आपको बता दे की ज्योति कुमारी की इस बहादुरी का अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रप ने भी किया था।

राहुल गांधी नेतागिरी ना करे ये राजनीति अच्छी नहीं

भारत और चीन के बीच LAC पर गलवान घाटी में हुई खूनी संघर्ष का मामला अब राजनीति की ओर चल पड़ा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया तो विपक्ष ने इस पर सवाल खड़ा किया कि आखिर जब कुछ हुआ ही नहीं तो हमारे 20 जवान शहीद कैसे हुए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक घायल सैनिक के पिता के वीडियो को  रीट्वीट कर कहा कि ये कितना दुखद है की सभी केंद्रीय मंत्री गलवान घाटी पर झूठ बोल रहे है। इस पर बढ़ते राजनीति पर घायल सैनिक के पिता जिनका राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट किया था ने राहुल गांधी से कहा " भारतीय आर्मी बहुत मजबूत है और वो चीन को हराने में सक्षम है। आप कृपया करके सेना पर राजनीति ना करे। मेरा बेटा बहादुरी से चीनी सेना के खिलाफ लड़ा और आगे भी लड़ता रहेगा। The Indian Army is a strong army and can defeat China. Rahul Gandhi don’t indulge in politics in this...my son fought in the army and will continue fighting in the army: Father of injured Indian soldier who fought in #GalwanValleyClash (Amateur Video Source) pic.twitter.com/uGOdM2dJkM — ANI (@ANI) J...

चीन के पक्षकारों को सोनम वांगचुक ने दिया जवाब

सोनम वांगचुक भारत के लद्दाख से चीन को जवाब देने के लिए बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट नारे साथ भारत की जनता को एक जुट कर रहे है। सोनम वांगचुक ने कहा है कि चीन को सेना जवाब देगी बुलेट और हम देंगे वॉलेट से यानी आर्थिक नुकसान से। सोनम वांगचुक के इस मुहिम को शुरू करने पर बहुत से चीन के पक्षकारों ने कहा कि कहीं इसका उल्टा असर भारत पर ना पड़ जाए क्योंंकि भारत बिना चीनी समान के रह नहीं सकता और उसने अगर विरोध कर दिया तो उल्टा मुश्किलें बढ़ जायेंगी। इसके जवाब में सोनम वांगचुक ने यूट्यूब के माध्यम से चीन को जवाब पार्ट 3 नाम के अपने वीडियो से गलवान घाटी में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोस्तों दवाई काम करना शुरू कर गई है। भारत के बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट मुहिम के चलते चीन बौखला गया है और अब अपने मीडिया के माध्यम से भारत को इस मुहिम को रोकने को कह रहा है। सोनम ने ये भी कहा कि उन लोगों की बातों में मत आइए जो वीडियो बना कर बोल रहे हैं कि भारत को इस मुहिम से भारत को ही घाटा होगा। नीचे रहा पूरा वीडियो

चीनी मीडिया तिलमिलाया बोला भारत उग्र रूप ना अपनाए

भारत और चीन के बीच LAC पर चल रहे गतिरोध 15 जून को काफी ज्यादा बढ़ गया जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। लेकिन बात ये है कि यह चीज यहां तक पहुंची कैसे क्योंकी अभी कुछ दिन से दोनों देशों के बीच  शांति वार्ता चल रही थी और भारत के थल सेना प्रमुख के द्वारा भारत की जनता को आश्वासन दिया गया था कि स्थिती पर पूरा नियंत्रण है। ताजा खबर के अनुसार चीन की सेना गलवान वैली के पास कुछ हफ़्तों से टेंट लगाकर बैठे थे। जब शांति वार्ता शुरू हुई तो दोनों देशों की इस बात पर सहमति बनी की LAC से पीछे हटना है । भारत की ओर से एक टीम कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में LAC पर चीन की सेना की स्थिति को जानने के लिए भेजा गया लेकिन चीन की सेना ने भारीतय सेना पर हमला कर दिया । सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच 1993, 1996, 2013 में कई समझौते हुए है । इस समझौते के अनुसार सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई लड़ाई नहीं होगी अगर फिर भी ऐसी कोई स्थिती आएगी तो मामले को उच्चस्तरीय बैठक कर के निपटारा किया जाएगा लेकिन फिर भी ऐसे स्थति क्यों आयी। चीन ने इन सभी समझौतो को दरकिनार कर धोखे से भारतीय सेना पर अपनी फितरत के अनुसार आ...

राजा भैया ने शहीदों को दिया श्रद्धांजलि और बोला चीन तेरे टुकड़े होंगे

भारत और चीन की सेना के बीच 15 और 16 जून की रात गलवान घाटी में हुई खूनी संघर्ष में भारत के वीर 20 जवान शहीद हो गए और वहीं 43 चीनी को भी भारतीय सेना ने मार गिराया। चीन की इस कायराना हरकत ने देश में चीन के खिलाफ जन आक्रोश पैदा कर दिया। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया जी ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और चीन को दो टूक चेताया भी। राजा भैया ने कहा कि  भारतीय सेना के जवानों की चीन द्वारा निर्मम हत्या पे देश स्तब्ध है। आधुनिक विश्व के सैन्य इतिहास में ऐसी बर्बरता का कोई उदाहरण नहीं मिलता। आप लोग देखियेगा शीघ्र ही चीन के टुकड़े टुकड़े होंगे। शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि भारतीय सेना के जवानों की चीन द्वारा निर्मम हत्या पे देश स्तब्ध है। आधुनिक विश्व के सैन्य इतिहास में ऐसी बर्बरता का कोई उदाहरण नहीं मिलता। आप लोग देखियेगा शीघ्र ही चीन के टुकड़े टुकड़े होंगे। शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि 🙏🏼 — Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) June 17, 2020

कंगना रनौत ने कहा बॉलीवुड है सुशांत की मौत का जिम्मेदार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। महाराष्ट्र पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे फांसी लगा कर आत्महत्या करारा दिया और आगे की जांच चल रही है। वहीं सुशांत सिंह के पिताजी ने सीबीआई जांच की मांग है। उनका कहना है की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, ये जरूर कोई साजिश है और उनके बेटे की हत्या कि गई है। जहां सुशांत के फैन्स के बीच मायूसी छाई है। तो वहीं कंगना रनौत ने भी सुशांत की मौत को भी कहा कि इस पर गौर करने की जरूरत है। कंगना का कहना है कि कुछ लोग इस चीज में माहिर होते हैं और एक नरेटिव चला रहे है कि कुछ लोग जिनका दिमाग कमजोर होता है और डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लेते है। लेकिन कैसे एक बंदा जिसने स्टैनफोर्ड से स्कॉलरशिप पाई और इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर हो वो इतना कमजोर कैसे हो सकता है। कंगना का कहना है कि सुशांत अपने पिछले इंटरव्यू और पोस्ट्स में लोग से जाहिर कर रहे है कि उनका फ़िल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। उनको इंडस्ट्री से निकल जाने का डर था। उनका यहां कोई अपनाने को तैयार नहीं है। लोग यहां उनको बाहरी मानते है। कंगना का कहना है कि पिछले 6-7 सालों को देखे तो...

ऐश्वर्या को उठाकर शुरू किया कैरियर और बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार

अगर आप बहुत ही बारीक नजर रखते हों या बेहरतीन यादाश्त तो आप में किसी को शायद 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का डांस परफॉर्मेंस याद हो। ऐश्वर्या राय की प्रस्तुति थी और बैंकग्राउंड में थे बहुत सारे डांसर्स। उनमें से एक डांसर को ऐश्वर्या राय को उठाना था। वो दुबला पतला शर्मिला सा नौजवान था सुशांत सिंह राजपूत। वही सुशांत सिंह राजपूत जो आगे चलकर टीवी का सुपरस्टार बना और हिंदी फिल्मों का हीरो। अब पुलिस ने उनके आत्महत्या करने की बात कही है...दुर्भाग्यवश उन कलाकारों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ा गया है जो युवा थे, होनहार थे, संघर्ष के बावजूद कामयाब भी थे। लेकिन जिन्होंने बहुत पहले अलविदा कह दिया। सुशांत टीवी से सफलतापूर्वक फ़िल्मों में क़दम रखने वाले चंद एक्टर्स में शुमार थे। 1986 में पटना में जन्मे सुशांत वैसे कहने को तो दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मकैनिकिल इंजीनियरिंग कर रहे थे लेकिन उनका दिल डांस से होते हुए एक्टिंग में जा टिका था। कोई 10-11 साल पहले की बात है जब सुशांत सिंह राजपूत को लोगों ने पहली बार छोटे पर्दे पर देखा। 'किस देश में है मेरा दिल' नाम का एक सीरियल था। और ...

नेपाल और पतंजलि का क्या है कनेक्शन कि बॉयकॉट पतंजलि कर रहा ट्रेंड

नेपाल के नए विवादित मानचित्र जिसमें लीपु लेक, लिमपिया दूरा और कलापानी अपने हिस्से में दिखाया है तबसे एक गुट नेपाल का विरोध को कुछ दूसरे तरीके से करने की कोशिश कर रहा है। अभी हाल ही में चीन से हुई तना तनी में भारतीय जनता ने बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट और ऐप्स का खूब समर्थन किया। इसी आधार पर एक गुट नेपाल का विरोध करने के लिए पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण जो नेपाली मूल के है का विरोध करने पर उतर आया है। बालकृष्ण पतंजलि के CEO के साथ साथ पतंजलि में उनके 96 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर भी है और फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें टॉप 50 बिजनेसमैन की सूचि में भी रखा था। आचार्य बालकृष्ण कुछ समय के लिए ट्विटर पर #BoycottPatanjali भारत में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण पर कुछ साल पहले भारतीय नागरिक होने पर काफ़ी बवाल कटा था। जिसके बाद कोर्ट से उन्हें राहत मिली थी। आपको बता दें कि बालकृष्ण के माता पिता नेपाल से आए हुए प्रवासी थे। ट्विटर से बॉयकॉट पतंजलि की कुछ तस्वीरें

15 करोड़ लोग है कोरोना से संक्रमित, सरकार छुपा रही आंकड़ा

अपने देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या रुक नहीं रही हैं। जहाॅं पिछले 24 घंटे में 11,000 से अधिक रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिले है तो वहीं सरकार पर अब कोरोना के आंकड़ों में घाल मेल करने के आरोप भी लगने शुरू हो गए है। लाख छुपाओ छुप न सकेगा, राज है इतना गहरा दैनिक भास्कर के अपने लिखे लेख में योगेन्द्र यादव ने ये दावा किया है कि सरकार कोरोना के आंकड़ों को बहुत बड़े पैमाने पर छुपाने कि कोशिश कर रही है। योगेन्द्र यादव ने पहले सरकारी आंकड़ों से बताया कि अभी 3 लाख से ज्यादा कोरोना केसेस भारत में है जो हर 16 दिन में दुगनी हो रही है। अगर ये रफ्तार जारी रहा तो 15 अगस्त तक  40 से 50 लाख तक कुल मामले बढ़कर हो जाएंगे और रफ्तार में थोड़ी कमी भी आई तो भी अक्टूबर में ये संख्या 2 करोड़ के ऊपर होगा। योगेन्द्र यादव ने बताया कि प्रमुख वैज्ञानिकों का एक समूह इंडियन साइंटिस्ट रेस्पॉन्स टू कोविड-19 (INDSCICOV) के मुताबिक ये आंकड़ा 20 से 30 गुना ज्यादा कम दिखाया जा रहा है। वास्तविक कोरोना संक्रमित मरीज 1 करोड़ से ऊपर हो सकते है। सिर्फ़ इतना ही नहीं योगेन्द्र यादव ने बताया कि ICMR के सर्वे...

अंजना ओम कश्यप हुई 45 की, लेकिन बॉलीवुड की अदाकारा से कम नहीं

आज तक की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप का आज यानी 12 जून को जन्मदिन है। अंजना आज 45 वर्ष की हो गई लेकिन आज भी वो किसी बॉलीवुड अदाकारा से काम नहीं है। अपनी फिटनेस और बॉडी लैंग्वेज से आज भी अच्छे अच्छे उनके सामने नहीं टिक पाते है। आपको बता दे की अंजना ओम कश्यप की एक 19 साल की लड़की भी है। अंजना ओम कश्यप के जन्मदिन पर लाए है हम कुछ खास उनकी तस्वीरें। अंजना ओम कश्यप अपनी बेटी के साथ अंजना कश्यप की माॅं के साथ तस्वीर

इमरान अपने कटोरे से मदद करना चाहता है भारत का

जिसके पास ना खाने को है ना धोने को है वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने The Express Tribune में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत की मदद करने की पेशकश की है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लॉकडाउन के बाद बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। 84 प्रतिशत भारतीय कामगारों की मासिक वेतन के घटौती हुई है। लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन बड़े पैमाने पर हुआ है और घर पहुंचने पर उनके बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 3 में से 1 परीवार बिना सरकारी मदद के एक हफ्ते से ज्यादा अपना गुजर बसर नहीं कर सकती। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत सरकार को हमारे डायरेक्ट कैश ट्रांसफर और फूड सप्लाई से कुछ सीख लेना चाहिए। लेकिन अब कटोरा गुरु को कौन बताए जिनके खुद के जीने के लाले पड़े हो वो दूसरे को ज्ञान नहीं बांटते। भौकाल गुरु का अगर ये पोस्ट इमरान खान तक पहुंच जाए तो सुन लेना की भारत अगर आज भी अन्न कि उपज रोक दे तो 3 साल तक बैठ के खा सकता है। अपनी जीडीपी और भारत की जीडीपी को एक बार देख लेना। भारत...

लद्दाख के सांसद ने दिया राहुल गांधी को करारा जवाब

पिछले लगभग एक महीने से चीन और भारत के बीच लद्दाख क्षेत्र में देश की सीमा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देशों की सेनाओं में भी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर झड़पों की भी खबरें आ रही है। वहीं चीन कि सेना पर ये भी आरोप है कि वे भारतीय सीमा का अतिक्रमण कर भारत के इलाके में घुस आयी है। इन दो देशों के तनातनी के बीच विपक्ष से कांग्रेस के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और मोदी सरकार से जवाब मांगा कि सरकार बताए की चीन की सेना भारत के किन किन इलाकों पर कब्ज़ा कर चुकी है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन लद्दाख से बीजेपी सांसद जम्यांग ट्सेरिंग नमज्ञाल ने फ्रंट फुट पर आकर राहुल गांधी को जवाब दिया और उस पर प्रतिक्रिया भी मांगी। जाम्यांग ने कहा " हाॅं, चीन ने भारत के इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है।" और पूरा विस्तृत ब्योरा दिया साथ ही साथ अपने ट्विटर एकाउंट से कब्जे किए गए इलाकों का फ़ोटो भी डाला। जाम्यांग ने बताया कि चीन ने अक्साई चीन (37244 sq km) 1962 में कां...