सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हांगकांग पुलिस ने मेरे प्राइवेट पार्ट तक को सूंघा

केली (काल्पनिक नाम)
हांगकांग की एक 17 साल की लड़की केली (काल्पनिक नाम) ने अपने ऊपर हांगकांग पुलिस के द्वारा हुए यौन उत्पीड़न की कहानी लोगों को बताई। केली ने बताया कि 25/09/2019 को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में मुझे हिरासत में ले लिया था। महिला पुलिस ने मेरे स्तनों को ज़ोर से पकड़ा और पुरुष पुलिस ने मुझे भद्दी भद्दी गंदी गलियाॅं दी। महिला पुलिस ने जाॅंच करने के लिए मेरे कपड़े तीन बार उतारे और सिर्फ़ यहा तक नहीं रूके, उन्होंने मेरे प्राइवेट अंगों तक को सूंघा। 

मुझे 6 बार कानूनी सलाह लेने लिए भी मना कर दिया और वो मुझे लेकर मेरे घर की छानबीन करने ग‌ई। पुलिस ने मेरे घर को तहस नहस भी कर दिया। सारे सामान को उधर इधर फेक दिया। बिना परिवार और वकील के मैं काफ़ी डरी और सहमी हुई थी। इतना सब कुछ मेरे साथ होने के बाद मैं मानसिक रूप से बीमार हो गई थी और मैंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की, यहाॅं तक मैंने रेल के सामने भी कूदने की कोशिश की।
हांगकांग पुलिस
केली ने हांगकांग पुलिस द्वारा कि गई बर्बरता को अब दुनिया के सामने लाने के लिए ठाना है। केली ने कहा की अब मैं अपने ऊपर हुए जुल्म को दुनिया के सामने लाऊंगी। केली को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दे हांगकांग पहले ब्रिटिश कॉलोनी का हिस्सा था जिसे 1997 में उसने चीन को सौंप दिया। चीन ने हांगकांग से वादा किया था कि आपको पहले की ही तरह लोकतंत्र और आज़ादी मिलेगी जो की चीन के प्रशासन से बिल्कुल उलट है। चीन ने हांगकांग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हांगकांग की सरकार और पुलिस को अपना कठपुतली बनाकर रख दिया है। हांगकांग सरकार अब वहीं करती है जो चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी चाहती है। जिसके विरोध में हांगकांग की जनता काफ़ी मुखर होकर इसका विरोध करती है। लेकिन चीन की दमनकारी नीति मानव अधिकारों को ताक पर रख सारी हदें पार कर गया है।

हांगकांग में लगे पोस्टर
चीन सिर्फ़ हांगकांग तक ही सीमित नहीं हैं। चीन की विस्तारवादी नीति अब भारत को भी मुश्किल में डाल रही है। अब भारत की जनता को हांगकांग की जनता से सीखना चाहिए की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की मंशा क्या है। कैसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सिर्फ़ हांगकांग के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा है। हम अगले अंक में हांगकांग की जनता विश्व से क्या कहना चाहती है, उनकी बात उन्ही के द्वारा लेकर आयेंगे। तब तक आप अपना साथ हमारे साथ बनाए रखें।

नोट:- यह खबर INHKMEDIA के हवाले से ली गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब उम्मीद है बिहारी शब्द को गाली की नहीं गर्व का समझेंगे

‌‌"वीर कुंवर सिंह, शेर शाह ने बाजी कभी न हारी बंजर में भी फूल खिला दे है वो सच्चा बिहारी" ये पंक्तियाॅं गलवान घाटी में 15 और 16 जून की रात में बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों पर काफी सटीक बैठती है जो चीनी सेना के साथ लड़ाई में मारते मारते शहीद हो गए जिनकी उम्र महज 19 से 23 साल की थी। और धन्य हैं ऐसे पिता जिसके एक बेटे की लाश सामने है और अपने दो और बेटो की फौज में भेजने को बोल रहा हो। आज बिहारी शब्द पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि राज्यों में एक गाली कि तरह बन गया जिसे बोलकर लोग दूसरे को नीचा दिखाते हैं। हरियाणा में तो एक गाना भी तैयार हुआ है कि मेरे से व्याह कर ले कितने घने बिहारी मेरे अंदर काम करते हैं। आखिर आजादी से लेकर अब तक बिहार बाकी राज्यों से कहाँ पीछे रह गया कि अपने आप को विकसित कहने वाले राज्य के लोग बिहारी एक गाली के रूप में प्रयोग करने लगे। बिहार की अधिकतर जनसंख्या द्वारा बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी को यदि कोई बिहार का नागरिक किसी महानगर में बोलता है तो वहाॅं के लोग उसे हीन भावना से देखते हैं, लेकिन ऐसे तो अब वो भी दिन दूर नहीं जब अंग्रेजी बोलने वा...

यूपी पश्चिम के जिले

 पश्चिम का सबसे बड़ा जिला बलिया हैं। चंद्र वीर सिंह फौजी जिला हाथरस तेलंगाना के रहने वाले हैं।

अटल बिहारी बाजपेई:- झुक नहीं सकते

जून महीने की 25 तारीख सन् 1975 भारतीय लोकतंत्र इतिहास का सबसे काला दिवस। इस दिन लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष की आवाज को दबाया गया, उन्हें जेलों में ठूस दिया गया और यहा तक की मीडिया पर भी प्रतबंध लगा दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए देश में आज ही के दिन आपातकाल की घोषणा कर दी। जो भी उनके विपक्ष में खड़ा हुआ उसे जेल में डाल दिया गया। जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, मोरारजी देसाई, लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी बाजपेई और ना जाने कितने नेताओं को जो भी इंदिरा गांधी के खिलाफ हुआ उसे जेल में डाल दिया गया। आज हम साझा कर रहे है आपके साथ एक कविता जो आपातकाल के समय अटल जी ने जेल में रहते हुए लिखा था। झुक नहीं सकते है टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते। सत्य का संघर्ष सत्ता से, न्याय लड़ता है निरंकुशता से, अंधेरे ने दी चुनौती है, किरण अंतिम अस्त होती है। दीप निष्ठा का लिए निष्कम्प, वज्र टूटे या उठे भूकंप, यह बराबर का नहीं है युद्ध, हम निहत्थे शत्रु है सन्नध्द, हर तरह के शस्त्र से है सज्ज, और पशुबल हो उठा निर्लज्ज। किन्तु फिर भी जूझने का प्रण, पुनः अंगद ने बढ़...