![]() |
केली (काल्पनिक नाम) |
हांगकांग की एक 17 साल की लड़की केली (काल्पनिक नाम) ने अपने ऊपर हांगकांग पुलिस के द्वारा हुए यौन उत्पीड़न की कहानी लोगों को बताई। केली ने बताया कि 25/09/2019 को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में मुझे हिरासत में ले लिया था। महिला पुलिस ने मेरे स्तनों को ज़ोर से पकड़ा और पुरुष पुलिस ने मुझे भद्दी भद्दी गंदी गलियाॅं दी। महिला पुलिस ने जाॅंच करने के लिए मेरे कपड़े तीन बार उतारे और सिर्फ़ यहा तक नहीं रूके, उन्होंने मेरे प्राइवेट अंगों तक को सूंघा।
मुझे 6 बार कानूनी सलाह लेने लिए भी मना कर दिया और वो मुझे लेकर मेरे घर की छानबीन करने गई। पुलिस ने मेरे घर को तहस नहस भी कर दिया। सारे सामान को उधर इधर फेक दिया। बिना परिवार और वकील के मैं काफ़ी डरी और सहमी हुई थी। इतना सब कुछ मेरे साथ होने के बाद मैं मानसिक रूप से बीमार हो गई थी और मैंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की, यहाॅं तक मैंने रेल के सामने भी कूदने की कोशिश की।
![]() |
हांगकांग पुलिस |
केली ने हांगकांग पुलिस द्वारा कि गई बर्बरता को अब दुनिया के सामने लाने के लिए ठाना है। केली ने कहा की अब मैं अपने ऊपर हुए जुल्म को दुनिया के सामने लाऊंगी। केली को चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दे हांगकांग पहले ब्रिटिश कॉलोनी का हिस्सा था जिसे 1997 में उसने चीन को सौंप दिया। चीन ने हांगकांग से वादा किया था कि आपको पहले की ही तरह लोकतंत्र और आज़ादी मिलेगी जो की चीन के प्रशासन से बिल्कुल उलट है। चीन ने हांगकांग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हांगकांग की सरकार और पुलिस को अपना कठपुतली बनाकर रख दिया है। हांगकांग सरकार अब वहीं करती है जो चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी चाहती है। जिसके विरोध में हांगकांग की जनता काफ़ी मुखर होकर इसका विरोध करती है। लेकिन चीन की दमनकारी नीति मानव अधिकारों को ताक पर रख सारी हदें पार कर गया है।
![]() |
हांगकांग में लगे पोस्टर |
चीन सिर्फ़ हांगकांग तक ही सीमित नहीं हैं। चीन की विस्तारवादी नीति अब भारत को भी मुश्किल में डाल रही है। अब भारत की जनता को हांगकांग की जनता से सीखना चाहिए की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की मंशा क्या है। कैसे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सिर्फ़ हांगकांग के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा है। हम अगले अंक में हांगकांग की जनता विश्व से क्या कहना चाहती है, उनकी बात उन्ही के द्वारा लेकर आयेंगे। तब तक आप अपना साथ हमारे साथ बनाए रखें।
नोट:- यह खबर INHKMEDIA के हवाले से ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें