file image दिन दिन पर कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी होती ही जा रही है। ताज़ा आंकड़ों में भारत कुल कोरोना मामलों में 2,98,283 तक जा पहुंचा है और वहीं मरने वालों की संख्या 8,501 तक जा पहुंचा है। भारत में अभी तक कुल 1,46,972 लोगों ने कोरोना को मात दी है और एक्टिव केसेस 1,42,810 पर जा पहुंचा है। भारत सबसे ख़राब कोरोना मामलों में चौथे स्थान पर है। भारत ने अभी तक 52,13,140 सैंपलों की जांच कर ली है। वहीं रिकवरी रेट भी पहली बार 49 प्रतिशत ऊपर जा पहुंचा है। Source-Worldometer बात करें अमेरिका की तो वहां हालत बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना मामलों की कुल संख्या 21 लाख के पास जा पहुंची है। वहीं मरने वालों कि तादाद 1,16,034 तक पहुंच चुकी है।