सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संथाल हूल दिवस : अंग्रेजी सरकार के विरूद्ध वनवासी वीर योद्धा सिद्धू-कान्हू की शौर्यगाथा

यह कहानी सन 1855 के संथाल हूल क्रांति के नायक रहे सिद्धू व कान्हू नाम के दो भाईयों की है, जिन्होंने अंग्रेजी सत्ता पोषित साहूकारी व्यवस्था के विरूद्ध हथियार उठाकर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया और साथ ही अपनी मिट्टी, मातृभूमि के लिये सर्वोच्च बलिदान देकर सदा के लिये अमरत्व को प्राप्त हो गये। मौजूदा संथाल परगना का इलाका बंगाल प्रेसिडेंसी के अधीन पहाड़ियों एवं जंगलों से घिरा क्षेत्र था। इस इलाके में रहने वाले पहाड़िया, संथाल और अन्य निवासी खेती-बाड़ी करके जीवन-यापन करते थे। अंग्रेजों ने वादा यहां के निवासियों से वादा-खिलाफी किया और उनपर मालगुजारी लगा दी। मालगुजारी के विरोध में वनवासियों के जनाक्रोश से उत्पन्न आंदोलन के प्रथम दिन 30 जून को दो वीर जनजाति योद्धा सिद्धू व कान्हू की याद में "संथाल हूल दिवस" के रूप में मनाया जाता है। संथाली में हूल का अर्थ क्रांति होता है। 1793 में लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा आरम्भ किये गये स्थायी बन्दोबस्त के कारण जनता के ऊपर बढ़े हुए अत्याचार इस क्रांति का एक प्रमुख कारण थे। सन 1855 में अंग्रेज कैप्टन अलेक्ज़ेंडर ने क्रांति का का दमन कर दिया। ब्रिटिश हुकूमत व...

A letter to BHARAT from Hongkong

Dear Indian Bhais and Behens, I understand that it might be a tough time for all of you, but I want to tell you that India definitely have full support from Hong Kong. Under the rule of CCP, we Hongkongers totally comprehend what kind of country you are now facing. In the following, I would like to introduce a bit about the situation in HK to give you some insights about the nature of China and what India should do to confront it. As you may know, Hong Kong is supposed to be a semi-autonomous region, by the Sino-British Declaration that Britain returns the sovereignty of Hong Kong to China, while such agreement is only made by a small number of elites from both countries that majority of HK citizens have absolutely no say. To reassure Hongkongers at that time, China has promised “One country, two systems” to allow HK to remain its lifestyle, which is very different from mainland’s authoritarian rule. Unfortunately, China has been tightening its grip on HK in recent years. In 2015, five...

अटल बिहारी बाजपेई:- झुक नहीं सकते

जून महीने की 25 तारीख सन् 1975 भारतीय लोकतंत्र इतिहास का सबसे काला दिवस। इस दिन लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष की आवाज को दबाया गया, उन्हें जेलों में ठूस दिया गया और यहा तक की मीडिया पर भी प्रतबंध लगा दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए देश में आज ही के दिन आपातकाल की घोषणा कर दी। जो भी उनके विपक्ष में खड़ा हुआ उसे जेल में डाल दिया गया। जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, मोरारजी देसाई, लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी बाजपेई और ना जाने कितने नेताओं को जो भी इंदिरा गांधी के खिलाफ हुआ उसे जेल में डाल दिया गया। आज हम साझा कर रहे है आपके साथ एक कविता जो आपातकाल के समय अटल जी ने जेल में रहते हुए लिखा था। झुक नहीं सकते है टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते। सत्य का संघर्ष सत्ता से, न्याय लड़ता है निरंकुशता से, अंधेरे ने दी चुनौती है, किरण अंतिम अस्त होती है। दीप निष्ठा का लिए निष्कम्प, वज्र टूटे या उठे भूकंप, यह बराबर का नहीं है युद्ध, हम निहत्थे शत्रु है सन्नध्द, हर तरह के शस्त्र से है सज्ज, और पशुबल हो उठा निर्लज्ज। किन्तु फिर भी जूझने का प्रण, पुनः अंगद ने बढ़...

बलिदान दिवस: गोंडवाना राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती ने अकबर को ललकारा

 विश्व के इतिहास में रानी दुर्गावती की वीरता, साहस व शासन प्रणाली के किस्से स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हैं। दुर्गावती भारतीय इतिहास की एक ऐसी वीरांगना थीं, जिन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। अपने पति की मौत के बाद न केवल गोंडवाना राज्य की शासक बनी, बल्कि उन्होंने एक साहसी शासक की तरह अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से कई लड़ाइयां भी लड़ीं और युद्ध करते-करते अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुईं, उन्होंने कभी समझौता नहीं किया, देश और नारी शक्ति के सम्मान के लिये युद्ध लड़ा। भारत में अब तक के मुस्लिम सुल्तानों या बादशाहों से भारत के योद्धाओं ने जितने भी युद्ध किये थे, वे वास्तव में देश के सम्मान और नारीशक्ति के सम्मान के लिये ही लड़े गये थे। क्रूर अकबर जैसे मुगल आक्रांताओं का रानी ने बहादुरी से सामना किया था। उन्होंने अपने शासनकाल में कृषि, पर्यटन, निर्माण कार्य खूब किया था, जिसके कारण आम जनमानस में बहुत लोकप्रिय रहीं। *जन्म और प्रारम्भिक जीवन*  रानी दुर्गावती का जन्म 05 अक्टूबर,1524 को कालिंजर दुर्ग (वर्तमान में जिला बांदा) में महाराजा कीर्ति सिंह चंदेल के य...

हांगकांग पुलिस ने मेरे प्राइवेट पार्ट तक को सूंघा

केली (काल्पनिक नाम) हांगकांग की एक 17 साल की लड़की केली (काल्पनिक नाम) ने अपने ऊपर हांगकांग पुलिस के द्वारा हुए यौन उत्पीड़न की कहानी लोगों को बताई। केली ने बताया कि 25/09/2019 को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में मुझे हिरासत में ले लिया था। महिला पुलिस ने मेरे स्तनों को ज़ोर से पकड़ा और पुरुष पुलिस ने मुझे भद्दी भद्दी गंदी गलियाॅं दी। महिला पुलिस ने जाॅंच करने के लिए मेरे कपड़े तीन बार उतारे और सिर्फ़ यहा तक नहीं रूके, उन्होंने मेरे प्राइवेट अंगों तक को सूंघा।  मुझे 6 बार कानूनी सलाह लेने लिए भी मना कर दिया और वो मुझे लेकर मेरे घर की छानबीन करने ग‌ई। पुलिस ने मेरे घर को तहस नहस भी कर दिया। सारे सामान को उधर इधर फेक दिया। बिना परिवार और वकील के मैं काफ़ी डरी और सहमी हुई थी। इतना सब कुछ मेरे साथ होने के बाद मैं मानसिक रूप से बीमार हो गई थी और मैंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की, यहाॅं तक मैंने रेल के सामने भी कूदने की कोशिश की। हांगकांग पुलिस केली ने हांगकांग पुलिस द्वारा कि गई बर्बरता को अब दुनिया के सामने लाने के लिए ठाना है। केली ने कहा की अब मैं अपने ऊपर हुए जुल्म को दुनिया के...

कुल कोरोना मामले 4 लाख के पार, जाने कितनों दिनों में बढ़ी संख्या

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण अब तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 15,893 कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जब भारत में 500 के आसपास कुल कोरोना मामले थे तभी भारत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिससे कहा गया की कोरोना वायरस से संक्रमण होने वाले लोगो की रफ़्तार को धीमे करने में मदद मिली है। लेकिन अभी तक भारत में कुल कोरोना मामले 4 लाख 11 हजार के ऊपर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों को कुल 10 दिन लगे 2 लाख से 3 लाख केसेस होने और 8 दिन 3 लाख से 4 लाख तक पहुंचने में। वहीं अभी तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 2,28,181 लोग ठीक हो चुके है और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या  1,70,219 है। वहीं कोरोना वायरस से  13,277 मौते हो चुकी है। अब तक विश्व में 88 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4.5 लाख से ज्यादा मौतें भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा कोरोना से 23 लाख से ज्यादा लोग अमेरिका में संक्रमित है।

क्या आम आदमी #BoycottChina कर सकता है?

image not copyright आज कल भारत में #boycottchina खूब चल रहा है मतलब चीन से माल खरीदना कम करो पर क्या वास्तव में ये मुमकिन हैं? क्योंकि एक तरफ हम देख रहे कि ट्विटर और फेसबुक पर #boycottchina ट्रेंड कर रहा है वही दूसरी तरफ हमारी ई-कॉमर्स वेबसाइट और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर चीनी फोन आते ही मिनटो में बिक जा रहे हैं। कही न कही ये बात हमारी जनता को खलती भी है कि हम स्मार्टफोन के मामले में चीन पर इतना क्यो‌ निर्भर है। आज के समय मे चीनी स्मार्टफोन जैसे शिओमी, वीवो, ओप्पो ये भारतीय स्मार्टफोन बाजार के 72% मार्केट पर कब्जा की है बाकी के फोन के पास केवल 28% शेयर बचा है। कही न कही  इसकी वजह यह की एक बजट फोन में किसी आम आदमी को जो चाहिए होता है वो सारी खूबिया इसमे मिल जाती है तो आप कैसे उस छोटे कामगार को कह सकते है जो कई  महीनों तक काम करके 10 से 12 हजार बचा के यह फोन खरीदता है की तुम देशभक्ति दिखाओ और 6 हजार मिला कर कोई और कंपनी का फोन खरीदो चीनी फोन मत खरीदो क्योंकि ये लोग बॉर्डर पर तनाव उत्पन्न करते है। यह एक बहुत ही कड़ाव सच है की चीनी फोन का हमारी समार्टफोन उद्योग में जो वर्चस्व है वो इ...

राहुल गांधी नेतागिरी ना करे ये राजनीति अच्छी नहीं

भारत और चीन के बीच LAC पर गलवान घाटी में हुई खूनी संघर्ष का मामला अब राजनीति की ओर चल पड़ा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया तो विपक्ष ने इस पर सवाल खड़ा किया कि आखिर जब कुछ हुआ ही नहीं तो हमारे 20 जवान शहीद कैसे हुए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक घायल सैनिक के पिता के वीडियो को  रीट्वीट कर कहा कि ये कितना दुखद है की सभी केंद्रीय मंत्री गलवान घाटी पर झूठ बोल रहे है। इस पर बढ़ते राजनीति पर घायल सैनिक के पिता जिनका राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट किया था ने राहुल गांधी से कहा " भारतीय आर्मी बहुत मजबूत है और वो चीन को हराने में सक्षम है। आप कृपया करके सेना पर राजनीति ना करे। मेरा बेटा बहादुरी से चीनी सेना के खिलाफ लड़ा और आगे भी लड़ता रहेगा। The Indian Army is a strong army and can defeat China. Rahul Gandhi don’t indulge in politics in this...my son fought in the army and will continue fighting in the army: Father of injured Indian soldier who fought in #GalwanValleyClash (Amateur Video Source) pic.twitter.com/uGOdM2dJkM — ANI (@ANI) J...

चीन के पक्षकारों को सोनम वांगचुक ने दिया जवाब

सोनम वांगचुक भारत के लद्दाख से चीन को जवाब देने के लिए बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट नारे साथ भारत की जनता को एक जुट कर रहे है। सोनम वांगचुक ने कहा है कि चीन को सेना जवाब देगी बुलेट और हम देंगे वॉलेट से यानी आर्थिक नुकसान से। सोनम वांगचुक के इस मुहिम को शुरू करने पर बहुत से चीन के पक्षकारों ने कहा कि कहीं इसका उल्टा असर भारत पर ना पड़ जाए क्योंंकि भारत बिना चीनी समान के रह नहीं सकता और उसने अगर विरोध कर दिया तो उल्टा मुश्किलें बढ़ जायेंगी। इसके जवाब में सोनम वांगचुक ने यूट्यूब के माध्यम से चीन को जवाब पार्ट 3 नाम के अपने वीडियो से गलवान घाटी में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोस्तों दवाई काम करना शुरू कर गई है। भारत के बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट मुहिम के चलते चीन बौखला गया है और अब अपने मीडिया के माध्यम से भारत को इस मुहिम को रोकने को कह रहा है। सोनम ने ये भी कहा कि उन लोगों की बातों में मत आइए जो वीडियो बना कर बोल रहे हैं कि भारत को इस मुहिम से भारत को ही घाटा होगा। नीचे रहा पूरा वीडियो

अब उम्मीद है बिहारी शब्द को गाली की नहीं गर्व का समझेंगे

‌‌"वीर कुंवर सिंह, शेर शाह ने बाजी कभी न हारी बंजर में भी फूल खिला दे है वो सच्चा बिहारी" ये पंक्तियाॅं गलवान घाटी में 15 और 16 जून की रात में बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों पर काफी सटीक बैठती है जो चीनी सेना के साथ लड़ाई में मारते मारते शहीद हो गए जिनकी उम्र महज 19 से 23 साल की थी। और धन्य हैं ऐसे पिता जिसके एक बेटे की लाश सामने है और अपने दो और बेटो की फौज में भेजने को बोल रहा हो। आज बिहारी शब्द पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि राज्यों में एक गाली कि तरह बन गया जिसे बोलकर लोग दूसरे को नीचा दिखाते हैं। हरियाणा में तो एक गाना भी तैयार हुआ है कि मेरे से व्याह कर ले कितने घने बिहारी मेरे अंदर काम करते हैं। आखिर आजादी से लेकर अब तक बिहार बाकी राज्यों से कहाँ पीछे रह गया कि अपने आप को विकसित कहने वाले राज्य के लोग बिहारी एक गाली के रूप में प्रयोग करने लगे। बिहार की अधिकतर जनसंख्या द्वारा बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी को यदि कोई बिहार का नागरिक किसी महानगर में बोलता है तो वहाॅं के लोग उसे हीन भावना से देखते हैं, लेकिन ऐसे तो अब वो भी दिन दूर नहीं जब अंग्रेजी बोलने वा...

चीनी मीडिया तिलमिलाया बोला भारत उग्र रूप ना अपनाए

भारत और चीन के बीच LAC पर चल रहे गतिरोध 15 जून को काफी ज्यादा बढ़ गया जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। लेकिन बात ये है कि यह चीज यहां तक पहुंची कैसे क्योंकी अभी कुछ दिन से दोनों देशों के बीच  शांति वार्ता चल रही थी और भारत के थल सेना प्रमुख के द्वारा भारत की जनता को आश्वासन दिया गया था कि स्थिती पर पूरा नियंत्रण है। ताजा खबर के अनुसार चीन की सेना गलवान वैली के पास कुछ हफ़्तों से टेंट लगाकर बैठे थे। जब शांति वार्ता शुरू हुई तो दोनों देशों की इस बात पर सहमति बनी की LAC से पीछे हटना है । भारत की ओर से एक टीम कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में LAC पर चीन की सेना की स्थिति को जानने के लिए भेजा गया लेकिन चीन की सेना ने भारीतय सेना पर हमला कर दिया । सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच 1993, 1996, 2013 में कई समझौते हुए है । इस समझौते के अनुसार सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई लड़ाई नहीं होगी अगर फिर भी ऐसी कोई स्थिती आएगी तो मामले को उच्चस्तरीय बैठक कर के निपटारा किया जाएगा लेकिन फिर भी ऐसे स्थति क्यों आयी। चीन ने इन सभी समझौतो को दरकिनार कर धोखे से भारतीय सेना पर अपनी फितरत के अनुसार आ...

राजा भैया ने शहीदों को दिया श्रद्धांजलि और बोला चीन तेरे टुकड़े होंगे

भारत और चीन की सेना के बीच 15 और 16 जून की रात गलवान घाटी में हुई खूनी संघर्ष में भारत के वीर 20 जवान शहीद हो गए और वहीं 43 चीनी को भी भारतीय सेना ने मार गिराया। चीन की इस कायराना हरकत ने देश में चीन के खिलाफ जन आक्रोश पैदा कर दिया। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया जी ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और चीन को दो टूक चेताया भी। राजा भैया ने कहा कि  भारतीय सेना के जवानों की चीन द्वारा निर्मम हत्या पे देश स्तब्ध है। आधुनिक विश्व के सैन्य इतिहास में ऐसी बर्बरता का कोई उदाहरण नहीं मिलता। आप लोग देखियेगा शीघ्र ही चीन के टुकड़े टुकड़े होंगे। शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि भारतीय सेना के जवानों की चीन द्वारा निर्मम हत्या पे देश स्तब्ध है। आधुनिक विश्व के सैन्य इतिहास में ऐसी बर्बरता का कोई उदाहरण नहीं मिलता। आप लोग देखियेगा शीघ्र ही चीन के टुकड़े टुकड़े होंगे। शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रधांजलि 🙏🏼 — Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) June 17, 2020

अब गधे चलाएंगे पाकिस्तान का खर्चा

जहाँ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के लिए गधों कि बढ़ती आबादी एक नई उम्मीद कि किरण लेकर आई है।  आपको बता दें, कि पाकिस्तान के हालात इस कदर बुरे हैं, कि लोगों को खाने के लाले पड़ गए है। ना जाने कितने लोग महामारी के दौरान बेरोजगार हो गए लेकिन वो कहावत है ना,  'डूबते को तिनके का सहारा' ..  जी हाँ , पाकिस्तान की आवाम को अब गधों का ही सहारा है  अब गधे ही पालेंगे पाकिस्तान कि आवाम को। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि गधों कि आबादी में पाकिस्तान समूचे विश्व में तीसरे स्थान पर है। और पाकिस्तान का दोस्त चीन पाकिस्तान कि अर्थव्यवस्था को डगर पर लाने के लिए मदद भी करता है। दरसल, चीन पाकिस्तान से बड़ी संख्या में गधे खरीदता है। जिसका अच्छा खासा मुनाफा पाकिस्तान को होता है।  हालांकि, चीन द्वारा गधे कि भारी मांग इसके वैश्विक आबादी के लिए बड़ा खतरा है।  नवंबर 2019 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में गधों कि आबादी अगले पांच वर्षों में खत्म हो सकती है, क्योंकि चीन दवाई बनाने के नाम पर भारी संख्या में गधों कि हत...

कंगना रनौत ने कहा बॉलीवुड है सुशांत की मौत का जिम्मेदार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। महाराष्ट्र पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे फांसी लगा कर आत्महत्या करारा दिया और आगे की जांच चल रही है। वहीं सुशांत सिंह के पिताजी ने सीबीआई जांच की मांग है। उनका कहना है की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, ये जरूर कोई साजिश है और उनके बेटे की हत्या कि गई है। जहां सुशांत के फैन्स के बीच मायूसी छाई है। तो वहीं कंगना रनौत ने भी सुशांत की मौत को भी कहा कि इस पर गौर करने की जरूरत है। कंगना का कहना है कि कुछ लोग इस चीज में माहिर होते हैं और एक नरेटिव चला रहे है कि कुछ लोग जिनका दिमाग कमजोर होता है और डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लेते है। लेकिन कैसे एक बंदा जिसने स्टैनफोर्ड से स्कॉलरशिप पाई और इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर हो वो इतना कमजोर कैसे हो सकता है। कंगना का कहना है कि सुशांत अपने पिछले इंटरव्यू और पोस्ट्स में लोग से जाहिर कर रहे है कि उनका फ़िल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। उनको इंडस्ट्री से निकल जाने का डर था। उनका यहां कोई अपनाने को तैयार नहीं है। लोग यहां उनको बाहरी मानते है। कंगना का कहना है कि पिछले 6-7 सालों को देखे तो...

ऐश्वर्या को उठाकर शुरू किया कैरियर और बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार

अगर आप बहुत ही बारीक नजर रखते हों या बेहरतीन यादाश्त तो आप में किसी को शायद 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का डांस परफॉर्मेंस याद हो। ऐश्वर्या राय की प्रस्तुति थी और बैंकग्राउंड में थे बहुत सारे डांसर्स। उनमें से एक डांसर को ऐश्वर्या राय को उठाना था। वो दुबला पतला शर्मिला सा नौजवान था सुशांत सिंह राजपूत। वही सुशांत सिंह राजपूत जो आगे चलकर टीवी का सुपरस्टार बना और हिंदी फिल्मों का हीरो। अब पुलिस ने उनके आत्महत्या करने की बात कही है...दुर्भाग्यवश उन कलाकारों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ा गया है जो युवा थे, होनहार थे, संघर्ष के बावजूद कामयाब भी थे। लेकिन जिन्होंने बहुत पहले अलविदा कह दिया। सुशांत टीवी से सफलतापूर्वक फ़िल्मों में क़दम रखने वाले चंद एक्टर्स में शुमार थे। 1986 में पटना में जन्मे सुशांत वैसे कहने को तो दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मकैनिकिल इंजीनियरिंग कर रहे थे लेकिन उनका दिल डांस से होते हुए एक्टिंग में जा टिका था। कोई 10-11 साल पहले की बात है जब सुशांत सिंह राजपूत को लोगों ने पहली बार छोटे पर्दे पर देखा। 'किस देश में है मेरा दिल' नाम का एक सीरियल था। और ...

नेपाल और पतंजलि का क्या है कनेक्शन कि बॉयकॉट पतंजलि कर रहा ट्रेंड

नेपाल के नए विवादित मानचित्र जिसमें लीपु लेक, लिमपिया दूरा और कलापानी अपने हिस्से में दिखाया है तबसे एक गुट नेपाल का विरोध को कुछ दूसरे तरीके से करने की कोशिश कर रहा है। अभी हाल ही में चीन से हुई तना तनी में भारतीय जनता ने बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट और ऐप्स का खूब समर्थन किया। इसी आधार पर एक गुट नेपाल का विरोध करने के लिए पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण जो नेपाली मूल के है का विरोध करने पर उतर आया है। बालकृष्ण पतंजलि के CEO के साथ साथ पतंजलि में उनके 96 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर भी है और फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें टॉप 50 बिजनेसमैन की सूचि में भी रखा था। आचार्य बालकृष्ण कुछ समय के लिए ट्विटर पर #BoycottPatanjali भारत में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण पर कुछ साल पहले भारतीय नागरिक होने पर काफ़ी बवाल कटा था। जिसके बाद कोर्ट से उन्हें राहत मिली थी। आपको बता दें कि बालकृष्ण के माता पिता नेपाल से आए हुए प्रवासी थे। ट्विटर से बॉयकॉट पतंजलि की कुछ तस्वीरें

15 करोड़ लोग है कोरोना से संक्रमित, सरकार छुपा रही आंकड़ा

अपने देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या रुक नहीं रही हैं। जहाॅं पिछले 24 घंटे में 11,000 से अधिक रिकॉर्ड कोरोना मरीज मिले है तो वहीं सरकार पर अब कोरोना के आंकड़ों में घाल मेल करने के आरोप भी लगने शुरू हो गए है। लाख छुपाओ छुप न सकेगा, राज है इतना गहरा दैनिक भास्कर के अपने लिखे लेख में योगेन्द्र यादव ने ये दावा किया है कि सरकार कोरोना के आंकड़ों को बहुत बड़े पैमाने पर छुपाने कि कोशिश कर रही है। योगेन्द्र यादव ने पहले सरकारी आंकड़ों से बताया कि अभी 3 लाख से ज्यादा कोरोना केसेस भारत में है जो हर 16 दिन में दुगनी हो रही है। अगर ये रफ्तार जारी रहा तो 15 अगस्त तक  40 से 50 लाख तक कुल मामले बढ़कर हो जाएंगे और रफ्तार में थोड़ी कमी भी आई तो भी अक्टूबर में ये संख्या 2 करोड़ के ऊपर होगा। योगेन्द्र यादव ने बताया कि प्रमुख वैज्ञानिकों का एक समूह इंडियन साइंटिस्ट रेस्पॉन्स टू कोविड-19 (INDSCICOV) के मुताबिक ये आंकड़ा 20 से 30 गुना ज्यादा कम दिखाया जा रहा है। वास्तविक कोरोना संक्रमित मरीज 1 करोड़ से ऊपर हो सकते है। सिर्फ़ इतना ही नहीं योगेन्द्र यादव ने बताया कि ICMR के सर्वे...

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर हुई रिकॉर्ड बढ़ौतरी

भारत में मानों कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 11,314  कोरोना केसेस में रिकॉर्ड वृद्धि हुई जिससे कोरोना के कुल मामले 3,09,603 पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 7,259 लोग ठीक हुए। जिससे भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,54,231 हो गई है। अगर बात करे मरने वालों की तो पिछले 24 घंटों में 388 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे कोरोना से मरने वालों कि कुल संख्या 8,890 तक जा पहुंची है। भारत में अब एक्टिव केसेस 1,46,460 है। वहीं रिकवरी रेट 49 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। वहीं बात करे टेस्टिंग की तो कुल 53,63,445 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली है। कोरोना से कुछ बचने के उपाय

अंजना ओम कश्यप हुई 45 की, लेकिन बॉलीवुड की अदाकारा से कम नहीं

आज तक की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप का आज यानी 12 जून को जन्मदिन है। अंजना आज 45 वर्ष की हो गई लेकिन आज भी वो किसी बॉलीवुड अदाकारा से काम नहीं है। अपनी फिटनेस और बॉडी लैंग्वेज से आज भी अच्छे अच्छे उनके सामने नहीं टिक पाते है। आपको बता दे की अंजना ओम कश्यप की एक 19 साल की लड़की भी है। अंजना ओम कश्यप के जन्मदिन पर लाए है हम कुछ खास उनकी तस्वीरें। अंजना ओम कश्यप अपनी बेटी के साथ अंजना कश्यप की माॅं के साथ तस्वीर